NEET UG Counselling 2024 : नीट यूजी की काउंसलिंग पोस्टपोन..
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी लंबित याचिकाओं की सुनवाई के बाद डेट की घोषणा की जा सकती है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। नीट यूजी एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आज यानी 6 जुलाई 2024 से शुरू की जानी थी जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से स्थगित कर दिया गया है। पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया गया था लेकिन एमसीसी ने इसे लेकर कोई भी शेड्यूल जारी नहीं किया था। नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग की नई डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा के साथ 8 जुलाई को कई नीट यूजी 2024 याचिकाओं पर सुनवाई की जाने वाली है. इन याचिकाओं में पेपर लीक के आरोप, पूरी परीक्षा को रद्द करने और फिर से आयोजित करने की मांग, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के संचालन की जांच की मांग, और अन्य चिंताएं शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी लंबित याचिकाओं की सुनवाई के बाद डेट की घोषणा की जा सकती है।