बिरनपुर हिंसा के विरोध में स्व स्फूर्त बंद रहा पूरा छत्तीसगढ़

गली-कूचों की दुकानें, पेट्रोल पंप सहित स्कूल-कालेज भी बंद रहे। शहर में आटो रिक्शा, बसें कहीं दिखाई नहीं दी। बाहर से आने वाले लोगों को परेशानी हुई।

बिरनपुर हिंसा के विरोध में स्व स्फूर्त बंद रहा पूरा छत्तीसगढ़

  
रायपुर, जनजागरुकता। छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा के बिरनपुर गांव में  दो समुदायों के बीच शनिवार को हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर  विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिला। राजधानी रायपुर में सुबह से ही बाजार, ठेले, खोमचे, दुकानें, पेट्रोल पंप पूरी तरह बंद रहा। आटो रिक्शा ,बसे भी सड़कों पर नजर नहीं आई। केवल मेडिकल दुकानें खुली हुई है। छिंट पुट घटनाओं को छोड़कर छत्तीसगढ़ बंद पूरी तरह शांति पूर्ण रहा। इस बंद का समर्थन भाजपा ने पहले ही कर दिया था।

प्रदेश में बंद का व्यापक असर
चेम्बर आफ कामर्स ने बंद का समर्थन नहीं किया था बावजूद इसके बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, धमतरी, कवर्धा, बिलासपुर, महासमुंद, कांकेर, जगदलपुर, बालोद, राजनांदगांव, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडा, रायगढ़ सहित पूरा प्रदेश पूरी तरह सफल रहा। अंबिकापुर में बंद का व्यापक असर रहा। वहीं, बंद का असर स्कूल, कॉलेजों पर भी देखने को मिला है। अधिकांश स्कूल-कॉलेज बंद हैं।

विशेष वर्ग ने की हिंसा तो भड़का माहौल
बता दें कि हाल ही में प्रदेश के बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में एक विशेष वर्ग की ओर से की गई हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। विहिप के पदाधिकारी सुबह से ही मोर्चा खोल दिए थे। अलग-अलग समूह में राजधानी की सड़कों में नारेबाजी करते हुए दुकानें, ठेले, खोमचे वालों को बंद कराते रहे। छत्तीसगढ़ बंद को देखते हुए निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद की सूचना पहले से दे दी गई थी जिसके कारण शहर की ज्यादातर स्कूल बंद रहे।

बसों में तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात  
छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर एक भी आटो रिक्शा, बसें दौड़ती नजर नहीं आई। कुछ जगहों पर झड़पें हुई वहीं  भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड में विहिप कार्यकर्ताओं ने कुछ बसों के कांच तोड़ दिए।जिसके चलते बस स्टैंड में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। छत्तीसगढ़ बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी अनहोनी घटना को टाला जा सके।

janjaagrukta.com