रॉ के नए चीफ होंगे आईपीएस रवि सिन्हा, कैबिनेट कमेटी की मुहर

राष्ट्रहितों के लिए ऑपरेशंस को रॉ अंजाम देती है। रॉ की रिपोर्टिंग सीधी प्रधानमंत्री को होती है।

रॉ के नए चीफ होंगे आईपीएस रवि सिन्हा, कैबिनेट कमेटी की मुहर

रायपुर, जनजागरुकता। 2002 में प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय सरकार में गए आईपीएस रवि सिन्हा अब रॉ के नए चीफ होंगे। वे 21 साल से केंद्र में सेवाएं दे रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस हैं। वे मौजूदा चीफ सामंत गोयल, आईपीएस (पंजाब 84) की जगह होंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राष्ट्रहितों के लिए ऑपरेशंस को रॉ अंजाम देती है। रॉ की रिपोर्टिंग सीधी प्रधानमंत्री को होती है। 

बता दें रॉ भारत की अन्तरराष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है जहां रवि सिन्हा, 2 साल तक इस पद पर रहेंगे। केंद्र के गृह विभाग में छत्तीसगढ़ के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों की पूछ-परख बढ़ गई है। यही वजह है कि केंद्र का गृह विभाग लगातार छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंप रहा है।

इसका गठन सितम्बर 1968 में किया गया था जब अन्वेषण ब्यूरो (जो पहले घरेलू व अन्तरराष्ट्रीय विषय संभालती थी) 1962 के भारत-चीन युद्ध व 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अच्छी तरह काम नहीं कर पायी थी। जिसके कारण भारत सरकार को एक ऐसी संस्था की आवश्यकता की अनुभूति हुई जो स्वतन्त्र और सक्षम तरीके से बाह्य जानकारियां एकत्रित कर सके।

ये है रॉ का मुख्य कार्य

रॉ का मुख्य कार्य जानकारी एकत्रित करना, आतंकवाद को रोकना व गुप्त ऑपरेशनों को करना इत्यादि शामिल है। इसके साथ ही यह विदेशी सरकारों, कम्पनियों व मानवों से मिली जानकारी पर कार्य करता है ताकि भारतीय नीति निर्माताओं को सही मन्त्रणा दी जा सके। सिन्हा की नियुक्ति चीन के साथ सीमा पर हालिया तनाव के बीच भारत के खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए की गई है।

सामंत की कई उपलब्धियां

सामंत गोयल के रॉ चीफ रहने के दौरान कई उपलब्धियां भारत के नाम रहीं। उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया। इसके अलावा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था।

पीएम को देनी होती है रिपोर्टिंग

राष्ट्रहितों के लिए ऑपरेशंस को रॉ अंजाम देती है। बता दें कि आईपीएस अधिकारी सिन्हा वर्तमान में मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं। यह पोस्ट स्पेशल सेक्रेटरी रैंक का है। अब उनकी पोस्टिंग रॉ में चीफ के पद पर हुई है। रॉ की रिपोर्टिंग सीधी प्रधानमंत्री को होती है। इंदिरा गांधी की सरकार में 21 सितंबर 1968 में खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का गठन किया गया था।

janjaagrukta.com