एक मंच पर दिखे नितिन गडकरी और दिग्विजय सिंह, एक-दूसरे की तारीफ की
सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी का मंदिर है। और सिंह प्रति वर्ष ‘आषाढ़ी एकादशी’ के दिन पूजा अर्चना के लिए पंढरपुर जाते हैं।
पुणे, जनजागरुकता डेस्क। केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साथ मंच साझा किया। इस दौरान प्रति वर्ष पंढरपुर धार्मिक यात्रा में शामिल होने के लिए उन्होंने दिग्विजय सिंह की सराहना भी की। सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी का मंदिर है। और सिंह प्रति वर्ष ‘आषाढ़ी एकादशी’ के दिन पूजा अर्चना के लिए पंढरपुर जाते हैं।
दिग्विजय जैसा पैदल चलने का साहस नहीं- गडकरी
मंत्री गडकरी ने प्रति वर्ष आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर आने के लिए दिग्विजय सिंह की सराहना की। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘मैं आपसे छोटा हूं लेकिन मुझ में वैसा साहस पैदल चलने का नहीं है, लेकिन आप इतना पैदल चलते हैं ‘धार्मिक यात्रा के दौरान’ मैं आपको बधाई देता हूं।’ इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि नितिन गडकरी को भी प्रयास करना चाहिए ताकि वह नियमित तौर पर इसमें भाग ले सकें।
पुस्तक का विमोचन
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस के दिवंगत नेता रामकृष्ण मोरे पर एक पुस्तक के विमोचन के लिए बृहस्पतिवार को यहां के निकट पिंपरी चिंचवाड में मौजूद थे। गौरतलब है कि गडकरी ने 2018 में दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का एक मामला वापस ले लिया था, क्योंकि सिंह ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया था।