भारतीय संस्कृति के अनुरूप द्वारकाधीश मंदिर में ड्रेस कोड लागू

जगत मंदिर द्वारका की गरिमा बनाए रखने के लिए मर्यादित, भारतीय संस्कृति के अनुसार ही कपड़े पहनने पर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।

भारतीय संस्कृति के अनुरूप द्वारकाधीश मंदिर में ड्रेस कोड लागू

गुजरात, जनजागरुकता। गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में प्रवेश के नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब जगत मंदिर द्वारका की गरिमा बनाए रखने के लिए भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही भक्तों को कपड़े पहनने होंगे। ऐसे में नए नियमों का पालन नहीं करने की दशा में श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

मंदिर के बाहर चस्पा किए ड्रेस कोड पोस्टर

शुक्रवार को द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट की ओर से ड्रेस कोड लागू करने की जानकारी दी गई। ट्रस्ट ने मंदिर के बाहर इसके लिए बकायदा पोस्टर भी चिपकाया है। जिसमें लिखा गया है कि मंदिर ट्रस्ट के निर्णय के अनुसार अब से कोई भी श्रद्धालु छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मंदिर के बाहर चारों तरफ ड्रेस कोड को लेकर गुजराती-हिंदी-अंग्रेजी भाषा में लिखे बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।

जींस, हाफ पैंट, बरमूड़ा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट पहनकर आने पर रोक

मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा गया है कि मंदिर दर्शन की जगह है, खुद की प्रदर्शनी की नहीं। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों से निवेदन किया गया है कि वे सादे कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूड़ा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस जैसे कपड़े पहने हुए लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार जगत मंदिर द्वारका की गरिमा बनाए रखने के लिए भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही भक्तों को कपड़े पहनने होंगे।

भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही कपड़े पहनें

श्री द्वारकाधीश मंदिर समिति के अनुसार पुरुष शर्ट, टाउजर, धोती और पायजामा के साथ ऊपर पकड़े पहनकर मंदिर में आ सकते हैं। महिलाओं के लिए साड़ी, हाफ साड़ी और ब्लाउज के अलावा चूड़ीदार पायजाम और ऊपरी कपड़े ड्रेस कोड में रखे गए हैं।

janjaagrukta.com