भाजपा नेताओं से चर्चा- अमित शाह ने तैयार किया विस चुनाव जीतने का प्लान

सभी 90 सीटों की समीक्षा की गई। नए चेहरों पर विचार-विमर्श किया गया। भाजपा के मुद्दों पर भी मंथन किया गया।

भाजपा नेताओं से चर्चा- अमित शाह ने तैयार किया विस चुनाव जीतने का प्लान

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को रायपुर आकर भाजपा नेताओं से कई दौर की बैठकें ली। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। भाजपा नेताओं से चर्चा के बाद  

आगामी चुनाव के लिए पार्टी का एजेंडा तय कर दिया है। अमित शाह ने सभी 90 विधानसभा सीटों की समीक्षा की है। 

सत्ता वापसी के लिए भाजपा इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए समय रहते भाजपा उम्मीदवारों को टिकट देने पर रायशुमारी की है, ताकि लोगों तक पर्याप्त प्रचार का समय मिल सके। शाह ने कई मुद्दों पर प्लान तैयार किया ताकि विधानसभा चुनाव जीतने में आसानी हो।  

विधानसभा वार सीटों के सियासी समीकरण की जानकारी ली

राजनैतिक सूत्रों के अनुसार श्री शाह ने  विधानसभा सीटों के बारे  उन नेताओं से भी मुलाकात कर फीडबैक लिया, जिन्हें शाह ने पुरानी बैठक में स्पेशल टॉस्क दिया था। अमित शाह ने प्रदेश के चुनाव प्रभारी ओम माथुर की रिपोर्ट के आधार पर सभी 90 विधानसभा सीटों के सियासी समीकरण की जानकारी ली।

अच्छा प्रभाव रखने वाले छोटे दलों को जोड़ने पर जोर

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी के लिए छोटे दलों को अपने साथ जोड़ने पर विशेष जोर दिया। शाह ने कहा कि उन छोटे राजनीतिक दलों और संगठनों को बीजेपी के साथ जोड़ा जाए जो प्रदेश की राजनीति में अच्छा प्रभाव रखते हैं। शाह ने नेताओं के साथ करीब 15 से 20 बिंदुओं पर चर्चा की।

सक्रिय और नए चेहरों को टिकट देने पर हुई चर्चा 

बैठक से जुड़ी जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने मौजूदा विधायकों की सक्रियता, नए चेहरों को टिकट देने, 2018 में बीजेपी जिन सीटों पर कम मार्जिन से हारी थी उन सीटों की विश्लेषण समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

नेताओं को दिए गए टास्क की समीक्षा की

जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने बैठक में सबसे पहले नेताओं को दिए गए टास्क की समीक्षा की। इसके बाद घोषणा पत्र समिति के कार्यों पर चर्चा की। इस बैठक में प्रदेश चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय महामंत्री अजय जम्बाल, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विजय बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक और रामविचार नेताम मौजूद थे।

janjaagrukta.com