PoK में स्थिति खराब, लगे आजादी के नारे, चक्का जाम

पीओके में पाकिस्तान की फौज और सरकार के खिलाफ बीते तीन महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज शहबाज की कार पर भी हमला बोला गया।

PoK में स्थिति खराब, लगे आजादी के नारे, चक्का जाम

मुजफ्फराबाद, जनजागरुकता डेस्क। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) की जनता पिछले सात दशक से बुनियादी सुविधाओं को तरस रही है। अभी जो विरोध प्रदर्शन हो रहे है वो बुनियादी सुविधाओं के विकसित नहीं होने का नतीजा ही है। इसके साथ महंगाई और भ्रष्टाचार की वजह से लोग परेशान हैं। यही वजह है कि लोग अब सड़क पर उतर कर अपना हक मांग रहे हैं। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

POK में स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। पीओके में पाकिस्तान की फौज और सरकार के खिलाफ बीते तीन महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। गुरुवार को इन प्रदर्शनों का सबसे उग्र रूप देखने को मिला। पीओके मांगे आजादी के नारे लगे।जफ्फराबाद से लेकर मीरपुर तक चक्का जाम रहा। वहीं शहबाज की कार पर भी हमला बोला गया। 

जनता की आवाज दबा रही है पाक सेना 

पीओके के रहने वाले आजादी के नारे लगा रहे हैं। वहां की जनता हिंदुस्तान के लिए जान देने की कसमें खा रही है, लेकिन पाकिस्तान की सरकार सेना और पुलिस के दम पर पीओके की जनता की आवाज को दबा रही है।

कश्मीर का हाईवे खोलने की मांग

प्रदर्शन कर रही पीओकी की जनता पाकिस्तान सरकार से डिमांड कर रही है कि कश्मीर का हाईवे खोल दिया जाए और हम लोगों को हिंदुस्तान जाने दिया जाए। पाकिस्तान के शहरों में जन-आक्रोश के चलते नेताओं का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है। गुस्साई भीड़ ने लाहौर में पूर्व पीएम शहबाज शरीफ की कार पर हमला बोल दिया।

लाहौर में शहबाज शरीफ की कार पर हमला

शहबाज शरीफ की कार के सामने पीओके की जनता पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करती रही जबकि शरीफ चुपचाप पूरा तमाशा देखते रहे। शहबाज शरीफ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाहौर पहुंचे थे, लेकिन उनको क्या पता कि वो यहां बड़ी मुश्किल में फंसने वाले हैं। जैसे ही वो लोगों के बीच में गए गुस्सा का शिकार हो गए। इससे पहले उनकी सरकार थी इसलिए भीड़ उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगी।

janjaagrukta.com