पाक को झटका : मुफलिस पाकिस्तान की टूटी उम्मीद, आईएमएफ ने आर्थिक मदद से किया इनकार

आईएमएफ का प्रतिनिधिमंडल समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही वॉशिंगटन लौट आया है।

पाक को झटका : मुफलिस पाकिस्तान की टूटी उम्मीद, आईएमएफ ने आर्थिक मदद से किया इनकार


नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। आतंकियों, दहशतगर्दों को संरक्षण देने के लिए विश्व भर में जाना जाने वाला पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन दबतर होती जा रही है। ऐसे में आईएमएफ से भी पाक को बड़ा झटका लगा है। आर्थिक संकट दूर हो जाने में मदद मिलने की उम्मीद लगाए पाक को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मदद करने से साफ इनकार कर दिया है।

बता दें कि पाक इस समय पूरी तरह से कंगाली से जूझ रहा है। ऐसे समय में उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से भी सहायता नहीं मिल पाएगी। आईएमएफ की टीम ने कहा है कि वह पाक को दिए जाने वाले आर्थिक मदद पर और अधिक बातचीत की जरूरत है।

जानकारी अनुसार आईएमएफ के साथ बेलआउट पैकेज को लेकर चल रही बातचीत असफल हो गई है और आईएमएफ का प्रतिनिधि समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही वॉशिंगटन लौट आया है।


फिर करेंगे वार्ता
सूत्रों के अनुसार आईएमएफ से 1.1 बिलियन डॉलर कर्ज देने के लिए ये बातचीत 10 दिनों से चल रही थी। हालांकि, पाकिस्तान अभी भी आईएमएफ से कर्ज मिलने की उम्मीद कर रहा है। पाकिस्तानी दल का नेतृत्व कर रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पक्ष सोमवार से वर्चुअल मोड में वार्ता फिर से शुरू करेंगे।
 
सप्लाई चेन के प्रभावित होने का खतरा
एक तरफ जहां डॉलर की कमी के कारण पाकिस्तान विदेशों से आयात को लगातार कम करता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ, सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान के सप्लाई चेन के प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान दवाइयों से लेकर अनाज तक के लिए विदेशों पर निर्भर है। janjaagrukta.com