ट्रायल बेसिस पर 30 सिटी बसें राजधानी की सड़कों पर उतरीं

ट्रायल के बाद 1 अक्टूबर से बसें निर्धारित मार्ग पर तय समय सीमा में दौड़ने लगेंगी, पायल-मनीष ट्रैवल्स को संचालन की जिम्मेदारी दी गई।

ट्रायल बेसिस पर 30 सिटी बसें राजधानी की सड़कों पर उतरीं

रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी के 8 रुटों पर एक अतंराल के बाद आज से सिटी बसें फिर से सड़क पर रफ्तार के साथ नजर आने लगी हैं। बसें फिलहाल प्रारंभिक चरण में ट्रायल के लिए उतारी गई हैं इसीलिए सभी रूट पर चलना आरंभ नहीं इुई हैं। ट्रायल के बाद 1 अक्टूबर से बसें निर्धारित मार्ग पर तय समय सीमा में दौड़ने लगेंगी। ट्रायल के दौरान आने वाली परेशानियों को समझने के साथ उनका निदान कर बसें चलाई जाएंगी।  

रायपुर नगर पालिक निगम में सिटी बस संचालन प्रभारी बद्री चंद्राकर ने बताया कि आज से बसें चलना शुरू हो गई हैं। इसमें दुर्ग निजी बस आनर मनीष बोथरा की पायल-मनीष ट्रैवल्स को यह जिम्मेदारी दी गई है। यह देखा जाएगा कि किस तरह से बसों का परिचालन किया जाता है। उन्होंने बताया कि आरंभिक चरण में 8 मार्गों पर ट्रायल के तौर पर बसें चलाई जा रही हैं ताकि यात्रियों को जानकारी हो सके और अन्य सभी आवश्यक तैयारी की जा सके। उनका कहना था कि इसमें बस किराया, रूकने की निर्धारित जगह, समय, सभी डिस्प्ले के माध्यम से व बस में चस्पा कर संचालित करने की तैयारी की जा रही है जो 1 अक्टूबर तक पूर्ण कर ली जाएंगी।

ट्रायल बेसिस पर इन मार्गों पर शुरू हुईं बसें

1  रेलवे स्टेशन से भानसोज- मेकाहारा, तेलीबांधा, मेग्नेटो मॉल, जोरा, सेरीखेड़ा, मंदिर हंसौद, छतौना, आरईटी ईई कॉलेज, नवांगांव, गोढ़ी- बस क्रमांक 3508, 3509

2  रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर- मेकाहारा, तेलीबांधा, मेग्नेटो मॉल, जोरा, सेरीखेड़ा, मंदिर हसौद कुरूद बहनाखेड़ी चंदखुरी- बस क्रमांक 3528, 3530, 3531, 3539

3  राज टॉकीज से खैरखूट- फाफाडीह, भनपुरी चौक, रावांभाटा, धनेली, सिलतरा, चरौदा धरसींवा, पंडरभट्ठा- बस क्रमांक 3549, 3554, 3557

4  एयरपोर्ट से दुर्ग- पचपेड़ी नाका, भाटागांव, टाटीबंध, कुम्हारी, भिलाई-3, पॉवर हाउस- बस क्रमांक 180, 181, 182, 183, 184, 185

5  रेलवे स्टेशन खरोरा- फाफाडीह, पंडरी, सड्डू, विधानसभा, सारागांव, अमेटी- बस क्रमांक 3511, 3512, 3513, 3514, 3556, 0320, 0329

6  रेलवे स्टेशन से उरला- बस क्रमांक 3525, 3526, 3533

7  रेलवे स्टेशन से सिलयारी- बस क्रमांक 3518, 3520

8  रेलवे स्टेशन से भांठागांव- बस क्रमांक 3550, 3548