Abhishek Sharma ने आईसीसी रैंकिंग में 38 खिलाड़ियों को पछाड़ा

अभिषेक से आगे ट्रेविस हेड हैं जो 855 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पोजिशन पर कायम हैं. अभिषेक शर्मा अगर एक और टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो ट्रेविस हेड को भी पछाड़ देंगे.

Abhishek Sharma ने आईसीसी रैंकिंग में 38 खिलाड़ियों को पछाड़ा
Abhishek Sharma ने आईसीसी रैंकिंग में 38 खिलाड़ियों को पछाड़ा

अंतराष्ट्रीय, जनजागरुकता डेस्क। इंग्लैंड पर 4-1 से T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के बाएं हाथ के ओपनिंग ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को तगड़ा फायदा हुआ है। दरअसल, बुधवार को जारी ICC पुरुष T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने 38 पायदान चढ़कर 829 रेटिंग के साथ नंबर-2 पर पहुंच गए हैं, आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा कई दिग्गजों से आगे निकल गए हैं. अभिषेक शर्मा ने फिल सॉल्ट, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जॉस बटलर, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे कर दिया है. अभिषेक शर्मा की ताजा रैंकिंग 2 है और उनके रेटिंग प्वाइंट 829 हो गए हैं. अभिषेक से आगे ट्रेविस हेड हैं जो 855 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पोजिशन पर कायम हैं. अभिषेक शर्मा अगर एक और टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो ट्रेविस हेड को भी पछाड़ देंगे.

अभिषेक शर्मा ने 38 खिलाड़ियों को इसलिए हरा दिया है क्योंकि उनका प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ गजब रहा था.इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 में शानदार पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रन स्कोर किए थे. पांच मैचों की टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने 55.80 की औसत से 279 रन बनाए थे. उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला था. अभिषेक ने अपनी पारी में 22 छक्के और 24 चौके लगाए थे.

वही, टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती तीन स्थान के उछाल के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।janjaagrukta.com