कार्रवाई : Pangolin की तस्करी करते 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार..

बता दें कि पैंगोलिन एक संरक्षित वन्य प्राणी है, जिसकी तस्करी और व्यापार कानूनन अपराध है। वन विभाग ने पैंगोलिन को अपने कब्जे में लेकर चारों को हिरासत में लिया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल भी जब्त की गई है।

कार्रवाई : Pangolin की तस्करी करते 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार..
Action: 4 interstate smugglers arrested for smuggling Pangolin.

महासमुंद, जनजागरुकता। जिले में वन विभाग (forest department) ने पैंगोलिन (Pangolin) की तस्करी करते हुए 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग को इन तस्करों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। 

दरअसल, वनमंत्री छ.ग. शासन केदार कष्यप के आदेशनुसार छ.ग. वन बल प्रमुख एवं प्रधान मुख्य वन सरंक्षक श्रीनिवास राव एवं मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर आर.सी. दुग्गा के मार्गदर्शन में बस्तर वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देशन में मुखबिर से प्राप्त सूचना उपरांत उप वनमण्डलाधिकारी बस्तर, परिक्षेत्र अधिकारी करपावण्ड एवं अन्य वन अधिकारीयों की एक टीम गठित कर करपावण्ड कोलावल मार्ग पर घेराबंदी कर 02 मोटर सायकल में एक जूट की थैले में 01 नग जीवित पेंगोलिन के साथ चार आरोपियों को पकड़ा गया, यह चारों व्यक्ति वन्य जीव को बेचने के फिराख में उड़ीसा से छ.ग. आकर ग्राहक तलाश कर रहे थे।

बता दें कि पैंगोलिन एक संरक्षित वन्य प्राणी है, जिसकी तस्करी और व्यापार कानूनन अपराध है। वन विभाग ने पैंगोलिन को अपने कब्जे में लेकर चारों को हिरासत में लिया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल भी जब्त की गई है।

janjaagrukta.com