ईडी फिर मांगी आईएएस समीर विश्नोई सहित अन्य की रिमांड, कोर्ट में हो रही सुनवाई

13 अक्टूबर को तीन आरोपियों को 8 दिन की रिमांड पर लेने के बाद आज 21 अक्टूबर को ईडी ने न्यायालय में पुनः पेश किया।

ईडी फिर मांगी आईएएस समीर विश्नोई सहित अन्य की रिमांड, कोर्ट में हो रही सुनवाई
फाइल फोटो।

रायपुर, जनजागरुकता। 13 अक्टूबर को ईडी द्वारा गिरफ्तार आईएएस समीर विश्नोई लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को 8 दिन की रिमांड पर लेने के बाद आज 21 अक्टूबर को ईडी ने न्यायालय में पुनः पेश किया । ईडी ने पूछताछ के लिए 6 दिन की और रिमांड मांगी है। ईडी ने समीर को और कोयला कारोबारियों से मनी लांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में गिरफ्तार किया है।

कोर्ट में इस मामले में सुनवाई चल रही है। सेकंड हाफ में इस विषय पर न्यायालय अपना फैसला सुनाएगा। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे और आईएएस अफसर समीर विश्नोई को ED ने गिरफ्तार किया था। इनके साथ कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पकड़ा गया था।

इस पूरी कार्रवाई में कारोबारियों के पास से मिले कुल कैश और गोल्ड को ईडी ने 6.5 करोड़ का बताया था। ईडी ने कोर्ट को बताया कि समीर विश्नोई के घर से 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिले हैं।  11 अक्टूबर को कई जगहों पर ईडी ने छापे मारे थे। पिछली सुनवाई में रायपुर की अदालत ने 8 दिन की रिमांड मंजूर की। हालांकि ईडी की टीम ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। इन 8 दिनों में ईडी को कई तरह के सबूत मिले हैं। इसमें कोल अवैध वसूली के भी सबूत शामिल हैं। 

रितेश अग्रवाल अब चिप्स के सीईओ

सामान्य प्रशासन विभाग ने 2012 बैच के आईएएस अफसर रितेश कुमार अग्रवाल को वर्तमान में चिप्स का मुख्य कार्यपालन अधिकारी-सीईओ नियुक्त कर दिया है। रितेश को छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक के साथ चिप्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 11 अक्टूबर को हुई कार्रवाई के बाद एक दिन पहले ही सरकार ने समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ इफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) से हटा दिया था।

janjaagrukta.com