Online टास्क के नाम पर ठगी, 17 लाख पार, फिर 20 लाख की चपत
महिला को फेसबुक पर एक लिंक मिला, जहां छोटे-छोटे टास्क देकर उसे चैलेंज पूरा करने पर इनाम दिया जाता था। खाते में दिख रही इनामी राशि के लालच में आकर उसने बड़ी रकम लगा दी। धीरे-धीरे यह ठगी 20 लाख रुपये तक पहुंच गई।
छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक स्वास्थ्य कर्मचारी की पत्नी के साथ 20 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
महिला के खाते में पहले 17 हजार रुपये जमा कराए गए थे, जिससे उसे भरोसा हो गया। इसके बाद उसे एक लिंक भेजा गया, जिसमें टास्क पूरा करने पर मोटी रकम जीतने का लालच दिया गया। इस झांसे में आकर महिला ने लाखों रुपये निवेश कर दिए, लेकिन जब पैसा निकालने की कोशिश की, तो ठगी का पता चला।
फेसबुक लिंक से शुरू हुआ फ्रॉड
महिला को फेसबुक पर एक लिंक मिला, जहां छोटे-छोटे टास्क देकर उसे चैलेंज पूरा करने पर इनाम दिया जाता था। खाते में दिख रही इनामी राशि के लालच में आकर उसने बड़ी रकम लगा दी। धीरे-धीरे यह ठगी 20 लाख रुपये तक पहुंच गई।
फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।janjaagrukta.com