हथियार लाइसेंस धारकों को देनी होगी कलेक्टर कार्यालय में जानकारी
विधानसभा चुनाव 2023 : हथियार लाइसेंस धारकों को जानकारी देनी होगी। जिला प्रशासन का फरमान, प्रपत्र भरकर जानकारी जमा करें।
रायपुर, जनजागरुकता। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर जिले के सभी हथियार लाइसेंस धारकों को कलेक्टर कार्यालय में तत्काल जानकारी देनी होगी। इस बारे में जिला दण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रपत्र भी निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 17 में जमा करें
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन आर साहू ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन और लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए रायपुर जिले के सभी हथियार लाइसेंसियों को अपने निवास का पता, मोबाईल नम्बर और आधार कार्ड की छायाप्रति कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 17 में जमा करने के निर्देंश जारी किए गए है।
थाना क्षेत्र से सत्यापन कराया जाएगा
इस बारे में निर्धारित प्रपत्र भी लाइसेंस शाखा कक्ष क्रमांक 17 से प्राप्त किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी का संबंधित थाना क्षेत्र से सत्यापन कराया जाएगा एवं सही पता एवं मोबाईल नम्बर नहीं होने पर जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी।