Ayushmann Khurrana पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, भगवान की भक्ति में हुए लीन
आयु्ष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर महाकाल दर्शन की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
जनजागरुकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। शुक्रवार की रात अभिनेता आयुष्मान खुराना, विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ स्टाफ के अन्य लोग भी मौजूद थे। सभी ने पूरी भक्ति से बाबा महाकाल के दर्शन किए।
आयु्ष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर महाकाल दर्शन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में एक्टर भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। आयुष्मान ने महाकाल मंदिर में जाकर अपनी मनोकामना भी मांगी है, जिसे उन्होंने नंदी जी के कान में कही है। इस दौरान एक्टर ने महाकाल की खूबसूरत और विशाल मूर्ति की भी झलक दिखाई है, जो चांदनी रात में काफी भव्य लग रही है। वहीं, आयुष्मान गले में फूलों की माला और माथे पर तिलक लगाए नजर आए। उन्होंने येलो टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई है।
View this post on Instagram
आयुष्मान ने यहां पुजारियों के साथ मिलकर मत्रोच्चाराण किया और पूजा अर्चना की और फिर इंदौर के लिए निकल गए। बता दें कि इंदौर में आयुष्मान की फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसी सिलसिले में वो इंदौर पहुंच थे और यहां आकर उन्होंने सबसे पहले महाकालेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है।