भाजयुमो की रायपुर जिला कार्यकारिणी घोषित, जिला मंत्री की कमान शंकर को
विधानसभा चुनाव से पहले जिम्मेदारी देकर युवाओं में उत्साह भरने की कवायद की जा रही है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रायपुर जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। जारी सूची में शहर से ग्रामीण तक हर एक वर्ग के युवाओं को साधने की कोशिश की गई है। रायपुर जिला कार्यकारिणी में जिला मंत्री की कमान शंकर साहू को सौंपी गई है।
इसके अलावा बड़ी संख्या में जिला उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष समेत विशेष आमंत्रित सदस्यों को नियुक्त किया गया है। रायपुर जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में राहुल रॉव, आशीष आहूजा, राहुल यादव, अश्विनी विश्वकर्मा, अनिल शर्मा को जिमेदारी दी गई है।
जिला महामंत्री के पद पर प्रणय साहू और अर्पित सूर्यवंशी को नियुक्त किया गया है। इसी तरह जिला मंत्री, कार्यालय मंत्री , विशेष सदस्यों में भी बड़ी नियुक्तियां की गई है।इस कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की लंबी लिस्ट जारी की गई है।