Bihar : जिला शिक्षा अधिकारी के घर छापे में मिला करोड़ों , विजिलेंस टीम के उड़े होश…
अधिकारियों ने खाद रखने वाली बोरियों में रखे एक करोड़ रुपए कैश और गहनों की गिनती नोट गिनने वाली मशीन की मदद से की। बेतिया जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोप है कि अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की शिकायत मिली, जिस मामले में विजिलेंस की टीम ने रेड डाली है।
बिहार, जनजागरुकता डेस्क। बिहार के बेतिया जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के घर पर विजिलेंस विभाग ने गुरुवार (23 जनवरी) को बड़ी कार्रवाई की। बेतिया के बसंत विहार कॉलोनी स्थित उनके आवास पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी और गहने बरामद हुए। अधिकारियों ने खाद रखने वाली बोरियों में रखे एक करोड़ रुपए कैश और गहनों की गिनती नोट गिनने वाली मशीन की मदद से की। बेतिया जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोप है कि अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की शिकायत मिली, जिस मामले में विजिलेंस की टीम ने रेड डाली है।
जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण लगभग 3 साल से जिला में DEO के पद पर पदस्थापित हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस टीम ने बेतिया में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें चल-अचल संपत्तियों का पता चला है। कथित रूप से छापेमारी में बेड के अंदर नोट मिले। 500-500 के नोटों से दो बेड भरे हुए थे। तस्वीरों में अधिकारियों को घर के अंदर नोट गिनने वाली मशीन ले जाते देखा गया।
छापेमारी में संभावित भ्रष्टाचार की जांच की बात कही गई है। एएनआई के मुताबिक, विजिलेंस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रजनीकांत प्रवीण, जो वर्तमान में जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेतिया के पद पर तैनात हैं, उन्होंने साल 2005 से अब तक की अवधि के दौरान अवैध रूप से आपराधिक षड्यंत्र के तहत लगभग 1.87 करोड़ रुपये की भारी चल-अचल संपत्ति अर्जित की, जो उनकी आय के वैध स्रोत से अधिक है। विजिलेंस टीम फिलहाल बरामद की गई बड़ी रकम के स्रोत की जांच कर रही है। इस दौरान परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि बेतिया के अलावा अन्य ठिकानों पर हो रही छापेमारी में क्या कुछ मिला है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है। janjaagrukta.com