ईशनिंदा : पाक हिंसा से प्रभावित 100 ईसाई परिवारों को 20-20 लाख मुआवजा
पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने सोमवार को पंजाब प्रांत के हिंसा प्रभावित जारनवाला कस्बे का दौरा कर स्थिति जानी।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने सोमवार को पंजाब प्रांत के हिंसा प्रभावित जारनवाला कस्बे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हिंसा में 21 चर्चों के साथ जिन 100 ईसाई परिवारों के घर जला दिए गए थे, उन्हें 20-20 लाख रुपये का मुआवजा सौंपा।
उन्होंने देश के सभी अल्पसंख्यक समुदायों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने ईसाइयों के खिलाफ जघन्य हमलों के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने का संकल्प लिया।
जारनवाला की स्थिति देखी, प्रभावितों को बांटे चेक
ज्ञात रहे कि इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने लाहौर से 100 किलोमीटर दूर फैसलाबाद जिले के जारनवाला कस्बे में ईशनिंदा के आरोपों पर पिछले सप्ताह 21 गिरजाघरों और ईसाइयों के कई घरों में तोड़फोड़ की गई थी। घरों में आग लगा दी गई थी। एक ईसाई कब्रिस्तान और स्थानीय सहायक आयुक्त के कार्यालय को भी निशाना बनाया था। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री काकर ने ईसाई समुदाय के पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए जारनवाला का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रभावित लोगों को 20-20 लाख रुपये (6,800 अमेरिकी डॉलर) के चेक वितरित किए।
भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो- पीएम काकर
”प्रधानमंत्री ने भीड़ की ओर से क्षतिग्रस्त किए गए चर्चों और अन्य ढांचों के नवीनीकरण और पुनर्वास कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि “अगर कोई अल्पसंख्यकों को नुकसान पहुंचाता है तो देश का कानून यह सुनिश्चित करके अपना काम करेगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो।
मुख्य दोषियों को पकड़ लिया गया- नकवी
इस मौके पर पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि जारनवाला घटना के मुख्य दोषियों को पकड़ लिया गया है।