सीएम ने रक्षाबंधन से पहले बहनों को दिया तोहफा..

फ्री में प्लॉट मिलेगा। शराब की दुकानें बंद होंगी। 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। वहीं दुराचार करने वाले को फांसी की सजा दी जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कसम खाई कि तुम्हारे जीवन में तकलीफ नहीं रहने दूंगा।

सीएम ने रक्षाबंधन से पहले बहनों को दिया तोहफा..

भोपाल, जनजागरुकता डेस्क विधानसभा चुनाव कुछ महीने शेष है। ऐसे में मध्य प्रदेश के सीएम ने जनता के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। खासकर बहनों के लिए खजाना खोल दिया है। रक्षाबंधन के पहले आज रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को बड़ा तोहफा देने की घोषणा कर दिया है। 

सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में पहुंचे, जहां प्रदेश भर से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने महिलाओं को बड़ी सौगातें देकर गदगद कर दिया है।

हर महीने मिलेंगे 1250 रुपए

इस दौरान चौहान ने कहा, बहनें मुझे राखी बांधती हैं, सिर पर हाथकर दुआएं देती हैं। उन्होंने कहा तुम्हारे प्यार की कसम खाता हूं बहनों, तुम्हारे जीवन में तकलीफ नहीं रहने दूंगा। आज राखी का त्यौहार हम बहनों के साथ मना रहे हैं। बहनों को आश्वस्त करता हूं, बहनों के दुख दूर करना मेरी जिंदगी का मिशन है। सम्मेलन के दौरान सीएम चौहान ने गरीब महिलाओं को फ्री में प्लॉट देने की घोषणा कर दी है। वहीं हर महीने 1250 रुपए देने का भी ऐलान किया है। 

बहनें सशक्त होंगी, तब देश और समाज होगा

सीएम सिंह ने कहा जब तक बहनें सशक्त नहीं होंगी, तब तक देश और समाज ताकतवर नहीं होगा। अगर मैं बहनों के दुख दूर करने की बात करता हूँ तो प्रदेश के दुख दूर करने की बात करता हूँ। बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान जरूरी है, इसलिए हमने फैसला किया कि अगर बहनों के साथ कोई दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा। हमने ये भी फैसला किया है कि शराब के दुकान से लगे जितने भी अहाते हैं, वे सभी बंद कर दिए जाएंगे। 

सभी शासकीय भर्ती में 35 प्रतिशत महिलाओं को प्राथमिकता

इस दौरान निर्णय लेते हुए सीएम ने कहा हम फैसला कर रहे हैं अब पुलिस की भर्ती में बेटियों को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। सभी शासकीय नौकरी में 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी। सरकारी पदों पर होने वाली नियुक्तियां 35 प्रतिशत महिलाओं की होंगी। लाड़ली बहनों की बेटियों की पढ़ाई निःशुल्क कराई जाएगी।

सीएम चौहान ने पहले की मां की स्तुति

सम्मेलन की शुरुआत करते हुए सीएम ने कहा– या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ बहनों, तुम्हारे चरणों में बारंबार प्रणाम है। “आज राखी का पावन त्यौहार हम मना रहे हैं” मैं जहां जाता हूं, बहनें मुझे राखी बांधती हैं, सिर पर हाथ रखती हैं और दुआएं देती हैं। मैं कसम खाकर कहता हूं.. अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। कार्यक्रम के अंत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी महिलाओं से राखी भी ली जो महिलाएं सीएम के लिए लेकर आई थीं।

janjaagrukta.com