चौपटी हटाओ मामला- केन्द्रीय मंत्री से जांच का आश्वासन मिलने पर धरना स्थगित
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह व अध्यक्ष अरूण साव ने धरना स्थल पहुंचकर ऐलान किया।
रायपुर, जनजागरुकता। चौपाटी हटाओ की मांग को लेकर भाजपा का अनिश्चितकालीन धरना 11वें दिन समाप्त हो गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की ओर से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जांच के आश्वासन के बाद भाजपा ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया। धरनास्थल पर पहुंचे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने धरने पर बैठे पूर्व मंत्री राजेश मूणत को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।
बता दें कि साइंस कॉलेज के पास चौपाटी के विरोध में भाजपा नेता राजेश मूणत बीते 10 दिनों से धरने पर थे। शनिवार को साइंस कॉलेज स्थित धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार की जांच का भरोसा दिया है, इसलिए धरना-प्रदर्शन को स्थगित किया जा रहा है। शनिवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव सहित कई बड़े नेता धरनास्थल पहुंचे थे।
janjaagrukta.com