राजधानी में गोलियों से हमले की साजिश का पर्दाफाश, 80 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद..
सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले मछली पकड़ने गए बच्चों ने बीडब्ल्यू केन्यान होटल के सामने ये कारतूस देखी। बच्चों ने यह जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद यह बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर, जनजागरुकता। रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी में गोलियों से हमले की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। रायपुर में 80 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये गोलियां एलएमजी और राइफल में इस्तेमाल होने वाली हैं और इन्हें खुले में फेंका गया था। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि ये कारतूस यहां कैसे पहुंचे और किस उद्देश्य से लाए गए थे, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि किसी साजिश के तहत इन्हें यहां लाया गया होगा। यह घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले मछली पकड़ने गए बच्चों ने बीडब्ल्यू केन्यान होटल के सामने ये कारतूस देखी। बच्चों ने यह जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद यह बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये कारतूस पाउच और खुले में पड़े मिले हैं। कुल 84 कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए गए हैं, जिनमें 304 बोर, एमएमके और इंसास कारतूस शामिल हैं। पुलिस ने सभी कारतूस जप्त कर जांच शुरू कर दी है।