कांग्रेस में महिलाओं का पूरा सम्मान होता है, केंद्रीय मंत्री ईरानी का बयान अमर्यादित- सीएम भूपेश बघेल

सीएम ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के शुक्रवार 10 नवंबर को दिए बयान कि भूपेश किस रिमोट से चलते हैं- सोनिया या सौम्या के, संबंध में प्रतिक्रिया में कही है।

कांग्रेस में महिलाओं का पूरा सम्मान होता है, केंद्रीय मंत्री ईरानी का बयान अमर्यादित- सीएम भूपेश बघेल

जांजगीर, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल जांजगीर-चांपा के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने मीडिया से कहा- कांग्रेस महिलाओं का सम्मान करती है। भाजपा में यह पंरपरा नहीं है। हम इतना नीचे नहीं गिर सकते। उक्त बातें सीएम ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के शुक्रवार 10 नवंबर को दिए बयान कि भूपेश किस रिमोट से चलते हैं- सोनिया या सौम्या के, संबंध में प्रतिक्रिया में कही है। बघेल ने कहा कि उनका बयान अमर्यादित है, वे इस पर टिप्पणी नहीं करते।

सीएम बघेल ने आगे कहा जिले में डीएमएफ की राशि में हुई गड़बड़ी की जांच होगी। जानकारी दी कि 40 विधानसभाओं में भेंट मुलाकात का कार्यक्रम हो गया है। यह आगे भी जारी रहेगा। जिले में मेडिकल कालेज खोलने के बारे में सीएम ने कहा कि यह प्रक्रियाधीन है। यहां मेडिकल कालेज खोला जाएगा हमने पहले घोषणा की थी।

वहीं शराबबंदी के संबंध में सीएम बघेल सवाल को टाल गए, मगर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और हरियाणा की अवैध शराब छत्तीसगढ़ में पकड़ी जा रही है। वहां बीजेपी की सरकार है और वही शराबबंदी की मांग करते हैं। सवाल किया कि ..तो वहां से शराब तस्करी क्यों हो रही है ? उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा या नहीं इसकी समीक्षा की जा रही है।

janjaagrukta.com