Railway Track पर विस्फोट..
हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
साहिबगंज, जनजागरुकता डेस्क। झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) जिले के बरहेट थाना क्षेत्र स्थित रांगा घुट्ट गांव के पास ललमटिया से पफरक्का की ओर जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर बीते मंगलवार की रात लगभग 12 बजे उपद्रवियों ने विस्फोटक का इस्तेमाल कर एक बड़ा धमाका किया। इस घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्डा बन गया है और ट्रैक वे अतशेष लगभग 40 मीटर दूर गिर गए है। घटना पोल संख्या 40/1 के निकट हुई, जिसके चलते रात के समय आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों ने भी इस धमाके की तेज आवाज सुनी। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर स्थित पोल संख्या 42/02 पर कोयला लोडेड रेलगाड़ी खड़ी थी, जो ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का की ओर जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी।
साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि एनटीपीसी की विशेष रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचाया गया है। यहां रेलवे ट्रैक टूट गया है। हम इसकी जांच कर रहे है, और संबंधित टीम भी आ रही है। हम यह देख रहे है कि यह घटना कैसे हुई और इसके पीछे के कारण क्या है। उन्होंने आगे कहा कि जांच के बाद ही हम सही जानकारी दे पाएंगे कि इसमें किस विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया था। हमारी टीम सभी पहलुओं की समीक्षा करेगी और हम मिलकर इस मामले की जांच करेंगे। यदि कोई दोषी पाया गया, तो निश्चित रूप से उनके खिलापा जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।