Accident : सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत..

इस हादसे के चलते राजनीतिक दलों ने पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान को बुधवार दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया है।

Accident : सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत..
"Accident: 5 people died in a road accident."

केरल, जनजागरुकता डेस्क। केरल (Kerala) में पलक्कड़-कोझिकोड (Palakkad-Kozhikode) राष्ट्रीय राजमार्ग पर अय्यप्पनकावु के पास एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ, जब एक कार और लॉरी के बीच भीषण टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार, पलक्कड़ से आ रही कार विपरीत दिशा से आ रही लॉरी से टकरा गई, जिससे कार लॉरी में बुरी तरह फंस गई।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान के.के. विजेश (35), रमेश (31), विष्णु (30) और मोहम्मद अफसल (17) के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। विजेश पेशे से ऑटो-रिक्शा चालक था।

पुलिस ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी दो घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, भारी बारिश के कारण कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार लॉरी से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। लॉरी चालक, जो तमिलनाडु का निवासी है, को मामूली चोटें आई हैं।

इस हादसे के चलते राजनीतिक दलों ने पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान को बुधवार दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया है।

janjaagrukta.com