Airport पर 7.8 करोड़ के सोने के सिक्के जब्त, खास बेल्ट में छिपाकर ला रहे थे यात्री...
जांच के दौरान उनके सामान में कुछ संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन जब उनकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई तो कमर पर बंधी विशेष बेल्ट में छिपाए गए सोने के सिक्के बरामद हुए।
दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। दो यात्रियों के पास से 10 किलो से ज्यादा वजन के सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 7.8 करोड़ रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं।
खास तरीके से छिपाया था सोना
सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक, 5 फरवरी 2025 को मिलान से एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-138) से दिल्ली पहुंचे दो यात्रियों (45 और 43 वर्ष) को संदेह के आधार पर रोका गया। जांच के दौरान उनके सामान में कुछ संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन जब उनकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई तो कमर पर बंधी विशेष बेल्ट में छिपाए गए सोने के सिक्के बरामद हुए।
कस्टम अधिकारियों ने दी जानकारी
सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी कि अधिकारियों ने 10.092 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 7.8 करोड़ रुपये है। दोनों यात्रियों को कस्टम एक्ट, 1962 के तहत हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।janjaagrukta.com