गणेश उत्सवः ऊंची आवाज में बज रहा डीजे जप्त
उत्सव के मद्देनजर पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी ने भीड़ वाली जगहों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं
रायपुर, जनजागरूकता। शहर में गणेश उत्सव के मद्देनजर पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने गत रात 1.30 बजे एक डीजे संचालक पर कार्रवाई कर उसे जप्त कर लिया है। पंकज वैष्णव नामक डीजे संचालक तेलीबांधा में उच्च आवृत्ति का साउंड सिस्टम बजा रहा था जो नियम के विपरीत था। एसपी ने भीड़ वाली जगहों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
गुंडा तत्वों को के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जबकि उच्च आवृत्ति का डीजे बजाने पर एक व्यापारी पर कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर और आने वाले दिनों में जारी रहेंगी।
एसपी के सख्त निर्देश
बता दें कि एसपी प्रशांत अग्रवाल की अगुवाई में मंगलवार को शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई थी। बैठक में एसपी ने कहा है कि उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन करते हुए उच्च आवृत्ति के साउंड सिस्टम पर्व में न बजाए जाएं। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे गुंडा तत्वों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए जो पर्व की शांति के लिए नुकसान पहुंचा सकते हैं।