क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी- नए साल में छत्तीसगढ़ में खेला जाएगा वनडे भारत- न्यूजीलैंड सीरीज
बीसीसीआई ने इसके लिए पहली बार छत्तीसगढ़ स्टेट किक्रेट संघ अंतरराष्ट्रीय मैच की जिम्मेदारी दी है।
रायपुर, जनजागरुकता, खेल डेस्क। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आगले साल छत्तीसगढ़ को वनडे मैच का मौका दिया गया है। कहा जाए छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला 21 जनवरी को होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने पहली बार छत्तीसगढ़ स्टेट किक्रेट संघ अंतरराष्ट्रीय मैच की जिम्मेदारी दी है।
तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच छत्तीसगढ़ में खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ में नए साल पर जनवरी माह में दो देशों के बीच मैच खेला जाएगा। इससे छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा। वहीं प्रदेश को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है, जिसके लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा मैच
शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच होगा। क्रिकेट बोर्ड के अनुसार बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए चुना है। जहां 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। जिससे छत्तीसगढ़ के लाखों क्रिकेट प्रेमियों का अंतरराष्ट्रीय मैच देखने का सपना पूरा होगा
शहीद वीर नारायण सिंह स्डेडियम में होगा दूसरा मैच
इससे पूर्व में शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में वनडे सीरीज के तीन मैचों में दूसरा मैच रायपुर 21 जनवरी को खेला जाएगा। पहला मैच 18 जनवरी 2023 को हैदराबाद में और फाइनल मैच 24 जनवरी 2023 को इंदौर में खेला जाएगा रायपुर में हुए पूर्व मैचों की सफलता के आधार पर भारत और न्यूजीलैण्ड वनडे मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौपी गई है।
पहली बार CSCS को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी
मैच 21 जनवरी 2023 को शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में खेला जाना है। इस बात को लेकर CSCS ने खुशी जाहिर की है, कि बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की जिम्मेदारी दी है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। यहां के रोड मैप के अनुसार, ग्राउंड की तैयारी, क्राउड मैनेजमेंट, पार्किंग, वीआईपी सेफ्टी और सभी जरूरी तैयारी की जाएगी।
आईपीएल और रोड सेफ्टी टूर्नामेंट भी हुए
बता दें कि इससे पहले आईपीएल और रोड सेफ्टी टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ में होते रहे हैं, परसदा स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में साल-2013 में आईपीएल के दो मैच, 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच, 2015 में दूसरी बार आईपीएल व 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी के मैच, सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच व बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मैचों का सफलता पूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ करता आ रहा है। janjaagrukta.com