HC ने हिंदुओं को शिवरात्रि के अवसर दरगाह में पूजा करने की दी अनुमति
श्री राम सेना सदस्य सिद्धलिंगा ने कहा, पिछले 2 दिनों से हम लगातार इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने 15 लोगों को महाशिवरात्रि पर पूजा करने की इजाजत दे दी है।
कर्नाटक, जनजागरुकता डेस्क। कर्नाटक HC ने हिंदुओं को शिवरात्रि के अवसर पर दरगाह में विशेष पूजा करने की अनुमति दे दी है। दरअसल, कर्नाटक उच्च न्यायालय के कलबुर्गी खंडपीठ ने शिवरात्रि के अवसर पर हजरत लाडले मशाइख दरगाह को हिन्दुओ और मुस्लिमो दोनों के लिए खोल दिया है। कोर्ट ने एक दिन की अनुमति दी है। दरगाह के परिसर के अंदर राघव चैतन्य शिवलिंग है, जिसके चलते हिंदू पक्ष ने शिवरात्रि के अवसर पर पूजा करने की अनुमति मांगी है। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कलबुर्गी में भारी पुलिस तैनाती है।
श्री राम सेना सदस्य सिद्धलिंगा ने कहा, पिछले 2 दिनों से हम लगातार इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने 15 लोगों को महाशिवरात्रि पर पूजा करने की इजाजत दे दी है। हिंदू समूह इसका स्वागत करते हैं। हम शाम 4 बजे से अनवरत पूजा-अर्चना करेंगे।