Chhattisgarh में आज Raipur समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार
बताया गया कि, आज से फिर रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में बढ़ने की संभावना है। साथ ही कहीं कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में आज से फिर रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में बढ़ने की संभावना है। बता दें दो दिनों तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो सकती हैं। बारिश के असर से तापमान में गिरावट हो सकती है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही धूप निकली है। वहीं प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, सीधी, रांची, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक स्थित है। इस सिस्टम से भारी बारिश के आसार नहीं है, लेकिन दो दिनों तक बूंदाबांदी का दौरा रुक-रुक कर चलता रहेगा। रायपुर में मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री और 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। जिसके चलते आज से फिर रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में बढ़ने की संभावना है। साथ ही कहीं कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।