IPL 2025 Mega Auction : IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने Rishabh Pant, नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर बरसे पैसे..
इस मेगा नीलामी में भारत और अन्य देशों के कुल 577 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इससे पहले, 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
जनजागरुकता डेस्क। IPL 2025 की मेगा नीलामी (Mega Auction) का रविवार को पहला दिन था, जो सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ। इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का खिताब अपने नाम किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा है।
इस नीलामी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बने। पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे ऐसा लग रहा है कि पंजाब को अपना नया कप्तान मिल गया है। अर्शदीप सिंह तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 18 करोड़ रुपये में फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
इस मेगा नीलामी में भारत और अन्य देशों के कुल 577 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इससे पहले, 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। नीलामी में 12 मार्की खिलाड़ियों को पहले दो सेटों में रखा गया है, जिनकी बोली सबसे पहले लगाई जा रही है। इसके बाद अन्य कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की नीलामी होगी।