कॉलेज परिसर में चले लात-घूंसे, 2 लड़कियों का विडियो हो रहा वायरल

बालोद जिला मुख्यालय से वायरल हुआ यह वीडियो शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर का है।

कॉलेज परिसर में चले लात-घूंसे, 2 लड़कियों का विडियो हो रहा वायरल

बालोद, जनजागरुकता। एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दो लड़कियों को एक-दूसरे का बाल खींचते हुए, लात-घूंसे चलाते हुए दिखाया गया है। कुछ लड़के इन्हें अलग-अलग कर शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। पर अंत तक मामला क्या है यह पता नहीं चल पाया है। 

यह वीडियो बालोद जिला मुख्यालय से वायरल हुआ है। जहां के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में दो लड़कियों की लड़ाई का मामला है। बताया गया कि मामला बातों से शुरू हुआ उसके बाद यह लड़ाई लात-घूंसों तक पहुंच गई। दो लड़कियों के बीच लड़ाई की वजह से कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ। 

इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन, प्रोफेसरों के साथ छात्र-छात्राओं को भी हस्तक्षेप करना पड़ा, परंतु बात नहीं बनी और लड़कियां एक-दूसरे पर हाथ-पैर  चलाती रहीं।

हालांकि दोनों के बीच लड़ाई क्यों हुई इस बात का अब तक पता नहीं लग पाया है। वहीं लड़ाई के बीच बचाव करने वाला लड़का वहीं का छात्र बताया जा रहा है। इस बारे में कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन पूरे मामले पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

जिले के लीड कॉलेज में हुई घटना

बता दें कि घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद जिले का अग्रणी कॉलेज  है जहां से जिलेभर के कॉलेजों का काम संचालित होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह कॉलेज जहां पर स्थित है उसके सामने सिटी कोतवाली है। बावजूद इसके इस तरह की घटना बड़े सवाल खड़ा करता है। महानगरों की तर्ज पर यहां पर शैक्षणिक क्षेत्र में युवतियां आपस में मारपीट करते नजर आईं है।

वीडियो बनाने को दी धमकी

इधर पता चला है कि लड़ाई के बाद मामले में दोनों युवतियों ने प्राचार्य से माफी मांगी है। पर लड़ाई किस वजह से हुई है इसका किसी तरह का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि पूरा मामला हाई वोल्टेज ड्रामा के रूप में देखा जा रहा है पर प्रदेश में मारपीट की चर्चा है। वहीं जिस व्यक्ति द्वारा यह वीडियो बनाया जा रहा था उसे भी इन लड़कियों द्वारा धमकी दी जा रही थी। मामले के मूल कारण का पता अब तक नहीं लग पाया है।

janjaagrukta.com