खुल्ले पैसे की झंझट खत्म,ऑनलाइन खरीद सकेंगे Bus Ticket

साथ ही शहर में जर्जर हो चुके सिटी बस स्टाप में बदलाव देखने को मिलेगा

खुल्ले पैसे की झंझट खत्म,ऑनलाइन खरीद सकेंगे Bus Ticket
खुल्ले पैसे की झंझट खत्म,ऑनलाइन खरीद सकेंगे Bus Ticket

इंदौर,जनजागरूकता। इंदौर सिटी बस (Indore City Bus) और आई बस(I Bus) में सफर करने वाले यात्री खुल्ले पैसे के कारण बहुत परेशानी होती हैं। इसलिए अब यात्रियों को टिकट केलिए यूपीआई की सुविधा दी जाएगी। जिससे यात्री सीधे बारकोड स्कैन कर टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए संबंधित सभी बस संचालकों को निर्देशित कर दिया गया और बहुत जल्द ही यह सेवा शुरू होने लगेगी। साथ ही शहर में जर्जर हो चुके सिटी बस स्टाप में बदलाव देखने को मिलेगा। शुरुआत में 200 नए सिटी बस स्टाप बनाए जाएंगे, जिसके टेंडर जारी किये जा चुके हैं।

बतादे, एआईसीटीएसएल सीईओ दिव्यांक सिंह(AICTSL CEO Divyank Singh) ने बताया कि पीपीपी मोड पर 200 बस शेल्टर बनाने के टेंडर जारी किया जाएगा। बीआरटीएस(BRTS) पर बस स्टैंड, बस और रोल टिकट पर विज्ञापन के माध्यम से राजस्व जुटाया जाएगा, इसके लिए कार्य शुरू कर दिए गए है। इन दोनों माध्यम से कोशिश की जाएगी कि कंपनी घाटे में न रहे। जहां एक साथ दो बसें सड़क पर खड़ी होने पर जहां अन्य वाहन चालक परेशान होते हैं, वहीं विवाद की स्थिति भी बनती है। सीईओ सिंह(CEO Singh) ने बताया कि सिटी बसों और उनके रूट को रिशेड्यूल किया जाएगा, ताकि बसों के बीच समय का अंतराल बना रहे और यात्री कम समय में सुविधाजनक सफर का आनंद ले सकें।janjaagrukta.com