राज्य में कानून-व्यवस्था बेहद खराब है- Sachin Pilot

न्याय यात्रा 27 सितंबर को गिरोदपुरी से शुरू हुई थी और रायपुर के सड्डू होते हुए गांधी मैदान में समाप्त होगी।

राज्य में कानून-व्यवस्था बेहद खराब है- Sachin Pilot
"Law and order is very bad in the state- Sachin Pilot."

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कांग्रेस (Congress) की न्याय यात्रा का आज समापन हो रहा है। इस कार्यक्रम में आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बेहद खराब है और दिल्ली से ही राज्यों की सरकारें चलाई जा रही हैं। कांग्रेस न्याय यात्रा के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है। इस यात्रा का समापन गांधी मैदान में होगा।

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि छत्तीसगढ़ की न्याय यात्रा को जनता से जबरदस्त समर्थन मिला है। आज पूरे प्रदेश में अपराध की घटनाएं, जैसे हत्या, लूट और बलात्कार, बढ़ती जा रही हैं, जिसकी वजह से हमें मजबूरी में यह यात्रा निकालनी पड़ी। यात्रा के समापन के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर इसका स्वागत किया जाएगा। राजीव गांधी चौक पर मेयर एजाज ढेबर और नगर निगम चौक पर श्रीकुमार मेनन यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके बाद न्याय यात्रा गांधी मैदान पहुंचेगी।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी शामिल हुए। सचिन पायलट ने यह भी कहा कि राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, क्योंकि दिल्ली में ही पावर सेंटर है और राज्यों को अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं। कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाती रहेगी और सरकार को जागरूक करने का काम जारी रहेगा। न्याय यात्रा 27 सितंबर को गिरोदपुरी से शुरू हुई थी और रायपुर के सड्डू होते हुए गांधी मैदान में समाप्त होगी।

janjaagrukta.com