Mohammed Siraj और Travis Head विवाद पर ICC ने लिया एक्शन, लगाया जुर्माना..

ICC की अनुशासनात्मक जांच के बाद दोनों खिलाड़ियों को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

Mohammed Siraj और Travis Head विवाद पर ICC ने लिया एक्शन, लगाया जुर्माना..
ICC took action on Mohammed Siraj and Travis Head controversy, imposed fine

जनजागरुकता डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 9 दिसंबर, सोमवार को एडिलेड में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ट्रेविस हेड (Travis Head) के बीच हुए विवाद को लेकर सख्त कार्रवाई की है। सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है, जबकि ट्रेविस हेड को केवल एक डिमेरिट पॉइंट मिला है और वह जुर्माने से बच गए हैं।

ICC की अनुशासनात्मक जांच के बाद दोनों खिलाड़ियों को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। आईसीसी के अनुसार, सिराज ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए तय आचार संहिता के नियम 2.5 का उल्लंघन किया है, जिसमें ऐसी भाषा, हाव-भाव या कार्य का इस्तेमाल शामिल है जो बल्लेबाज का अपमान करता हो या उसे आउट होने के बाद आक्रामक प्रतिक्रिया देने के लिए उकसाता हो। इसी वजह से सिराज पर जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट लगाया गया है।

janjaagrukta.com