दक्षिण अफ्रीका भी टी-20 लीग से जुड़ने जा रहा, युवराज बन सकते हैं कोच

भारत में खेली जानी वाली आईपीएल के बाद अब हर बड़ा देश अपनी टी-20 लीग आयोजित करता है, इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका भी जुड़ने जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका भी टी-20 लीग से जुड़ने जा रहा, युवराज बन सकते हैं कोच


जनजागरुकता, खेल डेस्क। क्रिकेट की दीवानगी दुनियां में बढ़ती जा रही है। इसमें दक्षिण अफ्रीका की दीवानगी भी सामने आई है। इसलिए दक्षिण अफ्रीका भी टी-20 लीग आयोजित कराने की इच्छा जाहिर की है। वहीं युवराज सिंह ने संकेत दिया है कि वह कोच बन सकते हैं।

भारत में खेली जानी वाली आईपीएल के बाद अब हर बड़ा देश अपनी टी-20 लीग आयोजित करता है, इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका भी जुड़ने जा रहा है। साउथ अफ्रीका की इस लीग में कुल 6 टीमें (SA20 Teams) खेलेंगी, जिनका मालिकाना हक आईपीएल फ्रेंचाइजियों के पास है।

क्रिकेट के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स भारत में
भारत में क्रिकेट के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं, इसलिए साउथ अफ्रीका टी-20 लीग भारत के दर्शकों को शामिल करना चाहता है। यही कारण है कि ग्रीम स्मिथ, मार्क बाउंसर जैसे बड़े दिग्गज इस लीग के प्रमोशन के लिए भारत में आए। इस इवेंट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी मौजूद रहे, जिन्होंने संकेत दिया कि वह कोच बन सकते हैं। वह यहां खेलने वाली डर्बन सुपर जायंट्स के लिए कोचिंग कर सकते हैं।

.. तो मैं इसके लिए तैयार हूं


लीग के लांच से पहले इंडिया में प्रमोशनल इवेंट में ग्रीम स्मिथ, मार्क बाउंसर आदि मुंबई पहुंचे। आपको याद दिला दें कि दोनों दिग्गज के साथ फ्लाइट में एमएस धोनी भी साथ थे, जो दुबई में थे। स्मिथ और बाउचर वापस लौट चुके हैं। इवेंट में युवराज सिंह ने संकेत दिया कि वह कोच की भूमिका निभा सकते हैं। स्पोर्ट्सक्रीड़ा की एक खबर के अनुसार युवराज सिंह ने कहा- अगर उनको डेथ हिटिंग के लिए कोच की आवश्यकता हो, तो मैं इसके लिए तैयार हूं।

खेल बदल गया है, वनडे में भी..
युवराज सिंह ने आगे कहा कि इस तरह की क्रिकेट लीग का होना बहुत जरुरी है। छोटे फॉर्मेट की इस लीग को लेकर युवी ने कहा- डिविलियर्स जैसे प्लेयर्स आजकर जो शॉट खेलते हैं, वो गेंदबाजों के लिए इस गेम को काफी मुश्किल बना देता है। खेल बदल गया है, वनडे में भी 2 अलग-अलग गेंदों के साथ खेला जाता है। टेस्ट क्रिकेट भी विकसित हुआ।

janjaagrukta.com