Loksabha Election : भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां कर दी तेज, युवा चेहरों की तलाश शुरु
विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी नए चेहरों पर दांव लगाएगी भाजपा
जनजागरुकता रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ी जीत के बाद अब भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए सभी लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी को नए चेहरे की तलाश है। जिस तरह भाजपा ने विधानसभा चुनाव में प्रयोग करके नए युवा चेहरे और प्रोफेशनल्स को चुनावी मैदान में उतारा था, उसी तरह इस बार भी पार्टी विभिन्न लोकसभा में सक्रिय नेताओं की तलाश में जुट गयी है।
विधानसभा चुनाव के फार्मूले पर ही भाजपा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की मोदी की गारंटी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष में किए गए कामों के सहारे जनता के बीच जाएगी। बूथ स्तर पर भाजपा मोदी के कामों की अलख जगाकर लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि मजबूत करेगी।
पहुंचने लगे बायोडाटा
पार्टी सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के पास अभी से कुछ नेताओं के बायोडाटा पहुंच रहे हैं और इस बार भाजपा ने सभी 11 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। हालांकि भाजपा प्रत्याशी घोषित करने के लिए इस बार भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर प्रत्याशियों के बारे में सर्वे कराएगी।