NIA : आटा चक्की चलने वाले कारोबारी के घर पर एनआईए का छापा

एनआईए ने आतंकी-गैंगस्टर सांठगांठ मामले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 30 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

NIA : आटा चक्की चलने वाले कारोबारी के घर पर एनआईए का छापा

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। मंगलवार को एनआईए ने आतंकी-गैंगस्टर सांठगांठ मामले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 30 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। 

मंगलवार सुबह 6 बजे एनआईए की टीम ने पंजाब में फरीदकोट के कोटकपूरा में एक कारोबारी नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार नरेश कुमार उर्फ गोल्डी आटा चक्की चलाता है। नरेश कुमार के रिश्तेदार के साथ लिंक निकलने के चलते एनआईए ने उसके घर पर रेड की है। फिलहाल एनआईए की टीम जांच में जुटी है। हालांकि अधिकारियों द्वारा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

janjaagrukta.com