Shilpa Shetty के पति Raj Kundra के कई ठिकानों पर ED की रेड, जानें मामला..

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने इस मामले में कुल 15 जगहों पर छापे मारे हैं। आरोप है कि पोर्नोग्राफिक वीडियो के जरिए जो पैसा भारत में कमाया गया था, उसका लेन-देन विदेश में किया गया। इसी वित्तीय लेन-देन की जांच अब ईडी कर रही है।

Shilpa Shetty के पति Raj Kundra के कई ठिकानों पर ED की रेड, जानें मामला..
ED raids at several places of Shilpa Shetty's husband Raj Kundra, know the matter

जनजागरुकता डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह मुंबई में राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। राज कुंद्रा, जो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति हैं, पर यह कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ी हुई है। ईडी की टीम ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर, दफ्तर और अन्य स्थानों पर तलाशी ली. सूत्रों के मुताबिक कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर भी रेड की गई है। यह मामला कई साल पुराना बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने इस मामले में कुल 15 जगहों पर छापे मारे हैं। आरोप है कि पोर्नोग्राफिक वीडियो के जरिए जो पैसा भारत में कमाया गया था, उसका लेन-देन विदेश में किया गया। इसी वित्तीय लेन-देन की जांच अब ईडी कर रही है।

गौरतलब है कि जून 2021 में राज कुंद्रा को कथित पोर्नोग्राफिक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह लगभग दो महीने जेल में रहे और फिर सितंबर 2021 में उन्हें जमानत मिल गई। मुंबई पुलिस का कहना था कि राज कुंद्रा इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता हैं। पुलिस ने पहले पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और जांच के दौरान अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई। हालांकि, पुलिस विभाग में हुए कुछ बदलावों के कारण जांच प्रभावित हुई, लेकिन बाद में क्राइम ब्रांच ने फिर से जांच तेज की। इस दौरान राज कुंद्रा की कंपनी "हॉटशॉट्स" की भूमिका भी सामने आई। इस पूरे प्रकरण के चलते शिल्पा शेट्टी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा।

janjaagrukta.com