27 अगस्त से 10 दिन तक नर्मदा एक्सप्रेस और 9 दिन बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस रहेंगी रद्द..

बताया गया कि, 27 अगस्त से 5 सितंबर तक 18233 नर्मदा एक्सप्रेस और 9 दिन बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। इस दौरान यात्रियों को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

27 अगस्त से 10 दिन तक नर्मदा एक्सप्रेस और 9 दिन बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस रहेंगी रद्द..

बिलासपुर, जनजागरूकता। पश्चिम मध्य रेलवे विभाग द्वारा उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। 24 अगस्त से कार्य प्रारंभ हो गया है, जो 5 सितंबर तक चलेगा। जिसके चलते 27 अगस्त से 5 सितंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। इसके अलावा 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस और 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

रद्द ट्रेनें-

  1. 27 अगस्त, 1 एवं 3 सितंबर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 
  2. 27 अगस्त, 1 व 10 सितंबर को 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 
  3. 27, 30 अगस्त, 3 , 6 , 10 एवं 13 सितंबर को 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेगी-

  1. 27 अगस्त को ही भुज से रवाना होने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी होकर और 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी।

janjaagrukta.com