Medical College में पीजी के 3 नए पाठ्यक्रम शुरू, 16 सीटें बढ़ेगी..
बताया गया कि, मेडिकल लाइन युवा युवतियों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मेडिकल कॉलेज में पीजी के 3 नए पाठ्यक्रम शुरू कराने की मंजूरी दी है। साथ ही 16 सीटे बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई है।
रायगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायगढ़ (Raigarh) जिले में मेडिकल लाइन युवा युवतियों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। बता दें चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज में पीजी के 3 नए पाठ्यक्रम शुरू कराने की मंजूरी दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने पहल की थी। जिसके बाद यह निर्देश जरी किया गया हैं। साथ ही 16 सीटे बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसके चलते एक बार फिर मेडिकल छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
बताया जा रहा कि, स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने और युवाओं के लिए राज्य में ही मेडिकल शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज में पीजी के 3 नए पाठ्यक्रम शुरू कराने की मंजूरी दी है। बता दें चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया हैं। वहीं पीजी पाठ्यक्रम में 16 सीटे बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसके चलते एक बार फिर एमबीबीएस (MBBS) मेडिकल छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस दौरान न सिर्फ मेडिकल में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि, राज्य सरकार को अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक भी मिलेंगे। इस संबंध में नए कोर्स में एम.एस. जनरल सर्जरी (M.S. General Surgery) का 7 सीट, एम.डी. पीडियाट्रिक्स (M.D. Pediatrics) का 4 सीट और एम.डी. जनरल मेडिसिन (M.D. General Medicine) का 5 सीटों समेत कुल 16 सीटों की अनुमति प्रदान की गई है।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) ने कहा कि, स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज (Medical College) में पीजी के सीटों में वृद्धि से राज्य में एमबीबीएस (MBBS) पास करने वाले मेडिकल छात्रों को लाभ मिलेगा। साथ ही पीजी पाठ्यक्रम में 16 सीटे बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसके चलते छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस दौरान न सिर्फ मेडिकल में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि, राज्य सरकार को अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक भी मिलेंगे।