Naxalites के इरादे नाकाम, डेटोनेटर, नक्सली काली वर्दी, IED समेत कई उपकरण जब्त..
पामेड़ थाना क्षेत्र में नए सुरक्षा कैंप की स्थापना के बाद, 29 जनवरी को कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया, जिसमें यह सफलता हाथ लगी।
बीजापुर, जनजागरुकता। बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। 30 जनवरी को तुमरेल के जंगल में तलाशी के दौरान नक्सलियों द्वारा चट्टानों के बीच छिपाए गए विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई।
क्या मिला?
बरामद सामान में 10 क्विंटल यूरिया, डेटोनेटर, आईईडी बनाने की सामग्री, नक्सली वर्दी और अन्य उपकरण शामिल हैं। इससे पहले भी कोमटपल्ली क्षेत्र में सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिले थे। बरामद सामग्री को सुरक्षाबलों ने सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
अभियान हुआ तेज
पामेड़ थाना क्षेत्र में नए सुरक्षा कैंप की स्थापना के बाद, 29 जनवरी को कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया, जिसमें यह सफलता हाथ लगी।
सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों की गति बढ़ा दी है। लगातार गश्त और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि नक्सली गतिविधियों को रोका जा सके। इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है और अभियान जारी रहेगा।janjaagrukta.com