रायपुर में Social Media में Photo Viral कर, डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी..

बताया गया कि, राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया (Social Media) में फोटो वायरल कर एक डॉक्टर (Doctor) को बचकर रहने की धमकी मिलने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

रायपुर में Social Media में Photo Viral कर, डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी..
"In Raipur, a doctor received death threats after a photo went viral on social media."

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में एक डॉक्टर (Doctor) को बचकर रहने की धमकी मिलने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके  में हडकंप मच गया। पीड़ित डॉक्टर (Doctor) ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस फाॅर्स force की मांग की हैं। 

बताया जा रहा कि, छत्तीसगढ़ Chhattisgarh की राजधानी रायपुर में एक डॉक्टर (Doctor) को बचकर रहने की धमकी मिलने का मामला सामने आया हैं। बता दें सोशल मीडिया (Social Media) में डॉ राकेश गुप्ता सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर वायरल की उन्हें धमकी दी जा रही है। अज्ञात आरोपी ने कहा कि, अब बच के रहना… फिर मत कहना की ये धमाल वाला बहुत मारते है।

बता दें अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) में कान फाड़ू डीजे (DJ) को लेकर पोस्ट करने वाले कांग्रेस नेता और चिकित्सक डॉ राकेश गुप्ता (Dr Rakesh Gupta) अब डीजे संचालकों की रड़ार पर है। सोशल मीडिया (Social Media) में उनके लिए पोस्ट किया गया है कि, उन्हें तेज डीजे (DJ) से काफी परेशानी है और ये वही डॉक्टर है जो कहते है कि डीजे-धुमाल से लोग मरते है। इस पोस्ट में ये भी लिखा है कि डीजे बंद कराने में उनकी अहम भूमिका है। घटना से इलाके  में हडकंप मच गया। पीड़ित डॉक्टर (Doctor) ने पुलिस थाना में रायपुर एसएसपी (Raipur SSP) से शिकायत की। साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस फाॅर्स force की मांग की हैं। 

janjaagrukta.com