अवैध ई-टिकट बेच लगा रहा था रेलवे को चूना, आरपीएफ ने मारा छापा
पत्थलगांव के बंटी फोटो कॉपी दुकान में रेलवे सुरक्षा बल ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 69 ई टिकट जब्त किया गया।
जशपुर, जनजागरुकता डेस्क। अवैध ई-टिकट बेचने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके आफिस में छापा मारकर गिरफ्तार किया है। आरपीएफ की टीम ने आरोपी के पास से 69 ई टिकट जब्त किए हैं। आरोपी युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ई-टिकट बनाने के लिए वेंडर नियुक्त करती है। इसके लिए रेलवे से लाइसेंस लेना पड़ता है। जबकि पर्सनल आईडी से सिर्फ व्यक्तिगत यात्रा की टिकट बुक कर सकते हैं। व्यवसायिक उपयोग के लिए ई-टिकट बनाकर बिना अनुमति बेचना रेलवे अधिनियम में अपराध है। जबकि पर्सनल आईडी से सिर्फ व्यक्तिगत यात्रा की टिकट बुक कर सकते हैं। पत्थलगांव शहर में गलत तरीके से ई-टिकट बनाने वाले पर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) अम्बिकापुर टीम ने दबिश दी। टीम ने दबिश देकर 69 ई-टिकट जब्त किए। इसकी कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है।
फोटो कॉपी दुकान में आरपीएफ का छापा
जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव शहर के अम्बिकापुर रोड स्थित बंटी फोटो कॉपी दुकान में गलत तरीके से ई-टिकट बनाया जा रहा था। टीम ने दुकान में दबिश दी। यहां पर्सनल आईडी पर टिकट बनाकर ई-टिकट का व्यापार किया जा रहा था। टीम ने सीपीयू व मोबाइल भी जब्त किया है।
अंबिकापुर रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश
आरपीएफ ने रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल को अंबिकापुर रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से अर्थदंड लगाकर जमानत पर छोड़ा गया।