गांव में रहकर सालों से सोशल मीडिया पर परोस रहा था अश्लील फोटो-वीडियो, दिल्ली से आए मैसेज पर पुलिस ने धर दबोचा

एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त सोशल मिडिया में बच्चों से संबंधित चाईल्ड पोर्नोग्राफी विडियो के संबंध में साइबर टीप लाईन प्राप्त हुई थी।

गांव में रहकर सालों से सोशल मीडिया पर परोस रहा था अश्लील फोटो-वीडियो, दिल्ली से आए मैसेज पर पुलिस ने धर दबोचा

रायपुर/भिलाई, जनजागरुकता। चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले पर दिल्ली से आई सूचना के आधार पर सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने वाले आरोपी को नंदिनी थाना ने गिरफ्तार किया है। 

दुर्ग पुलिस के मार्गदर्शन में नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धिकुडिया पहुंची पुलिस ने दिल्ली से भेजे गए लोकेशन के आधार पर पहले जांच की। आरोपी यह काम विगत 5 वर्षों से दूसरे के नाम पर आवंटित सिम का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नो ग्राफी से संबंधित अश्लील पोस्ट कर रहा था।

बता दें कि एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त सोशल मिडिया में बच्चों से संबंधित चाईल्ड पोर्नोग्राफी विडियो के संबंध में साइबर टीप लाईन प्राप्त हुई थी जिसमें मोबाइल नंबर 7000671374 के धारक पंकज लहरी का नाम बताया गया।

उसके बाद साइबर सेल से तकनीकी सहायता ली गई। उक्त मोबाईल को अहिवारा एवं ग्राम धिकुडिया में संचालित होना पता चला, जिसके आधार पर उक्त मोबाईल नंबर के धारक के विरूद्ध वाट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नो ग्राफी/बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो अपलोड करना पाया गया।

पुलिस ने मोबाइल नम्बर धारक को उनके कृत्य पर दोषी पाए जाने पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मोबाइल का प्रयोग सचिन बंछोर पिता अमृत लाल बंछोर (24) ग्राम धिकुडिया द्वारा करना पाया गया। पुलिस उनसे पूछताछ में बताया कि ये काम नंदिनी अहिवारा के गांव में रहकर 5 साल से कर रहा था 

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है। प्रकरण में तकनीकी सहायता प्राप्त कर निराकरण में निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक कमल नारायण, आरक्षक ऋषि बंछोर की भूमिका रही।

पुलिस की अपील

दुर्ग पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि बच्चों से संबंधित किसी भी तरह का अश्लील पोस्ट सोशल मिडिया फेसबुक, इस्टाग्राम, टि्वटर, वाट्सएप में अपलोड/शेयर करना दंडनीय है। दूसरों के नाम दर्ज मोबाईल सीम का उपयोग करना भी दंडनीय है। ऐसे कृत्यों से स्वयं भी दूर रहें व अपने संबंधितों को भी दूर रहने की समझाइश दें। पुलिस लगातार ऐसे पोस्ट को निगरानी कर रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

janjaagrukta.com