GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लोहा परिवहन, 50 लाख का लोहा जब्त

बता दें जिले में बीती रात जीएसटी (GST) विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहा लदे रायपुर पासिंग ट्रक CG 04 JD 3551 को पकड़ा हैं। जिसमें करीब 40 टन लोहा बरामद किया गया हैं।

GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लोहा परिवहन,  50 लाख का लोहा जब्त
50 Lakh का लोहा जब्त ..

बेमेतरा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बेमेतरा (Bemetra) जिले में बीती रात जीएसटी (GST) विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहा लदे रायपुर पासिंग ट्रक CG 04 JD 3551 को पकड़ा हैं। जिसमें करीब 40 टन लोहा बरामद किया गया हैं। जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख के आसपास बताई जा रही हैं। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा कि, रायपुर GST विभाग की टीम को सूचना मिली कि, बीती रात रायपुर से पासिंग ट्रक CG 04 JD 3551 में भारी मात्रा में लोहा जबलपुर भेजा जा रहा हैं। जिसके बाद GST विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीती रात बेमेतरा में रायपुर पासिंग ट्रक CG 04 JD 3551 को पकड़ा हैं। जिसमे भारी मात्रा में करीब 40 टन लोहा भरा पाया गया हैं। जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख के आसपास बताई जा रही हैं। बता दें यह लोहा रायपुर के एक बड़े इस्पात कारोबारी का बताया जा रहा है। साथ ही GST विभाग की टीम ने करीब 40 टन लोहा और ट्रक को जब्त कर बेमेतरा रक्षित केंद्र में खड़ा किया गया है।

janjaagrukta.com