Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार..

बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का संदेश भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार..
The accused who threatened to kill Salman Khan arrested..

जनजागरुकता डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर सलमान खान को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई थी, जिसमें फिरौती की मांग की गई थी। आरोपी ने सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी भी दी थी। हालांकि, बाद में उसी हेल्पलाइन नंबर पर आरोपी ने माफी भी मांगी थी। अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का संदेश भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

janjaagrukta.com