फिर ED दफ्तर पहुंचे कवासी लखमा..

लखमा इस पूछताछ में कई बार खुद के अनपढ़ होने, दस्तावेज में क्या लिखा था, समझ नहीं आने की बात कर ED के अफसरों को कन्फ्यूज भी करते रहे।हालांकि, ED ने आधिकारिक तौर पर इस पूछताछ को लेकर कुछ नहीं कहा है।

फिर ED दफ्तर पहुंचे कवासी लखमा..
फिर ED दफ्तर पहुंचे कवासी लखमा..

छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी को 9 जनवरी गुरुवार को पूछताछ के लिए एक बार फिर ED के दफ्तर बुलाया गया है. दोनों सुबह ED दफ्तर पहुंचे. पूछताछ से पहले कवासी लखमा ने कहा, यह सब राजनीती से प्रेरित है. हमे परेशान करने के लिए यह सब किया जा रहा है. वही, ED ऑफिस के अंदर जाने से फे हरीश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ED अपना काम कर रही है। जानकारी के लिए बता दे कि, इससे पहले ED ने 3 जनवरी को पूछताछ की थी.   

सूत्रों के मुताबिक, कवासी लखमा ने कांग्रेस सरकार के समय चलाए गए शराब के सिस्टम को लेकर ED को जानकारी दी है। लखमा पर अफसरों ने एक्शन का दबाव भी बातचीत में बनाया। लखमा इस पूछताछ में कई बार खुद के अनपढ़ होने, दस्तावेज में क्या लिखा था, समझ नहीं आने की बात कर ED के अफसरों को कन्फ्यूज भी करते रहे।हालांकि, ED ने आधिकारिक तौर पर इस पूछताछ को लेकर कुछ नहीं कहा है। 

गौरतलब है कि, कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था। लखमा के घर पर छापे के बाद निदेशालय ने पूर्व मंत्री के कमीशन लेने की बात कही थी। अब इस केस में जल्द ही ED कुछ नई गिरफ्तारी करने की तैयारी में है।janjaagrukta.com