ट्रक अनियंत्रित होकर 50 Feet खाई में गिरी, 2 घायल

बताया गया कि, नेशनल हाईवे-44 पर बिजोरा पुल के पास मंगलवार सुबह करीब 8:15 बजे एक ट्रक बेकाबू होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रक अनियंत्रित होकर 50 Feet खाई में गिरी, 2 घायल
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

सागर, जनजागरूकता डेस्क। मध्यप्रदेश (MP) राज्य के सागर (saagar) शहर में नेशनल हाईवे-44 पर बिजोरा पुल के पास मंगलवार सुबह करीब 8:15 बजे एक ट्रक बेकाबू होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई।  साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बिजोरा (Bijora) थाना क्षेत्र का हैं। घायल की पहचान  ट्रक चालक सुखराम सिख (Sukhram Sikh) पिता जसवंत सिख 34 साल एवं क्लीनर रंजीत (Ranjit ) पिता रामस्वरूप निवासी गंज खमरिया जबलपुर 24 साल के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, ट्रक नागपुर से कानपुर के लिए जा रहा था। ट्रक में खड़ी हल्दी की बोरियां भरी हुई थीं। इस दौरान सुबह करीब 8:15 बजे नेशनल हाईवे-44 बिजोरा पुल पार करते समय ट्रक चालक को अचानक नींद की झपकी आई, जिसकी वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए 50 फीट नीचे खाई में जाकर गिरा। खाई में जाकर ट्रक पलट गया और उसमें लदी हल्दी की बोरियां चारों ओर बिखर गई। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर सुखराम सिख (Sukhram Sikh) पिता जसवंत सिख 34 साल और क्लीनर रंजीत (Ranjit ) पिता रामस्वरूप  24 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई।  साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।   

janjaagrukta.com