Building की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस
बताया गया कि, शहर में शनिवार को चेतक ब्रिज के पास स्थित एक होटल (hotel) की चौथी मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत होने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।
भोपाल, जनजागरूकता डेस्क। मध्यप्रदेश (MP) राज्य के भोपाल (Bhopal) शहर में शनिवार को चेतक ब्रिज के पास स्थित एक होटल (hotel) की चौथी मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत होने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली (Kotwali) थाना क्षेत्र का हैं। मृतक की पहचान तुषार माली (Tushar Mali)18 वर्षीय के रूप में हुई। जो गांधीनगर में स्थित गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) के प्रथम वर्ष का छात्र था। वह मूलत: राजस्थान का रहने वाला था। वह भोपाल स्थित एनएलआईयू में जारी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने यूनिवर्सिटी की ओर से अपने दोस्तों के साथ शनिवार को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, भोपाल में स्पोर्ट्स इवेंट्स में शिरकत करने आया था।
इस दौरान शनिवार की रात मृतक तुषार माली (Tushar Mali)18 वर्षीय उस वक्त होटल के कमरे में अपने दोस्तों के साथ मौजूद था। इसी दौरान तुषार माली (Tushar Mali)18 वर्षीय पीछे की ओर बालकनी में गया और होटल (hotel) की चौथी मंजिल की रेलिंग से गिरकर उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। वहीं पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के पहले होटल के रूम में पार्टी चल रही थी। जिसके बाद बालकनी से गिरकर तुरंत उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या की है या फिर वह किसी हादसे का शिकार हो गया। साथ ही पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।