पूर्व मंत्री Kawasi Lakhma को शराब घोटाला मामले में बेल मिलेगी या जेल जाना पड़ेगा? कोर्ट में आज पेशी

पहले इस मामले की सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन दोनों पक्षों के वकीलों ने कोर्ट से आज सुनवाई का समय मांगा है।

पूर्व मंत्री Kawasi Lakhma को शराब घोटाला मामले में बेल मिलेगी या जेल जाना पड़ेगा? कोर्ट में आज पेशी
पूर्व मंत्री Kawasi Lakhma को शराब घोटाला मामले में बेल मिलेगी या जेल जाना पड़ेगा? कोर्ट में आज पेशी

छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं। आज मंगलवार को ईडी की न्यायिक रिमांड खत्म हो रही है। इस दौरान लखमा के वकील ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है। शराब घोटाले में ईडी ने पूर्व मंत्री लखमा को गिरफ्तार किया था, और वे पिछले 14 दिन से रायपुर जेल में बंद हैं। आज रिमांड खत्म होने पर ईडी उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेस सरकार में हुए शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार हैं। ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था, और कोर्ट ने ईडी को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड दी थी। अब मंगलवार को ईडी की रिमांड खत्म होने पर उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा, और रिमांड बढ़ाने की मांग की जाएगी। साथ ही ईओडब्ल्यू की स्पेशल कोर्ट में लखमा द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी।

ईडी और ईओडब्ल्यू की टीमें शराब घोटाले की जांच कर रही हैं, और पूर्व मंत्री लखमा को यह डर है कि ईओडब्ल्यू भी उन्हें गिरफ्तार कर सकता है। इसी के मद्देनजर, उनके वकील ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। पहले इस मामले की सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन दोनों पक्षों के वकीलों ने कोर्ट से आज सुनवाई का समय मांगा है।

लखमा को 21 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद, ईडी ने उन्हें 7 दिन के रिमांड पर रखा था, फिर उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनकर लखमा को 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था।janjaagrukta.com